2013-07-28 12:14:35

रियो दे जानेरोः जागरण समारोह में बीस लाख से अधिक युवा उपस्थित


रियो दे जानेरो, 28 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील की राजधानी रियो दे जानेरो के कोपाकबाना समुद्री तट पर, शनिवार को, अपने अपने देशों के ध्वज फहराते तथा जयनारे लगाते हुए, सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन करने, लगभग बीस लाख युवा श्रद्धालु उपस्थित हुए। स्मरण रहे कि इस समय, 28 वें विश्व युवा दिवस के लिये, विश्व के विभिन्न राष्ट्रों से युवा प्रतिनिधि ब्राज़ील के रियो दे जानेरो में एकत्र हैं।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस बात की पुष्टि की कि शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस की ब्राज़ील यात्रा के उपान्तिम दिन, कोपा कबाना में आयोजित रात्रि जागरण में लगभग बीस लाख लोग उपस्थित थे। यह संख्या सन् 2011 में मैडरिड में सम्पन्न विश्व युवा दिवस में उपस्थित दस लाख से दुगुनी थी। इस बीच, रियो के नगराध्यक्षीय कार्यालय के अनुसार रविवार के ख्रीस्तयाग समारोह में तीस लाख युवाओं के शामिल होने की सम्भावना है।
निःसन्देह, ब्राज़ील में सन्त पापा फ्राँसिस की लोकप्रियता विलक्षण रही है। यह इसी से देखा जा सकता है कि जब उनकी पापामोबिल गाड़ी कोपा कबाना समुद्री तट पर निर्मित मंच पर पहुँची तब मोटर गाड़ी कि पिछली सीट, फुटबॉल टी शर्ट्स, विभिन्न देशों के ध्वज़ों तथा समुद्री तट के किनारे कतारों में खड़े प्रशंसकों द्वारा उनपर बरसाये गये फूलों से भरी थी।
सफेद रेत से भरे चार किलो मीटर तक विस्तृत कोपाकबाना समुद्री तट पर युवा तीर्थयात्रियों ने अपनी अपनी जगह ढूँढ़ ली थी जिन्हें शनिवार के रात्रिजागरण के बाद रविवारीय ख्रीस्तयाग समारोह की प्रतीक्षा में यहीँ रात बितानी थी। विगत चार दिनों की लगातार वर्षा एवं ठण्ड के बाद शनिवार को, मानों, प्रकृति माँ भी मेहरबान रहीं तथा सूर्य की गुलाबी किरणों से श्रद्धालुओं को गर्माहट पहुँचाती रहीं।









All the contents on this site are copyrighted ©.