2013-07-27 00:05:38

विश्वास कीजिये, आशा रखिये, प्रेम कीजिये


रियो दे जनेइरो, शुक्रवार 26 जुलाई, 2013 (सेदोक, वीआर) युवा मित्रो, येसु के रूपान्तरण को देखकर संत पेत्रुस ने कहा था कि यहाँ रहना कितना अच्छा है आह हम चाहते हैं कि उन्हें शब्दों को दुहराये। मैं आज आप लोगों के साथ कहना चाहताहूँ कि यहाँ रियो में रहना कितना अच्छा है। फिर हमने आज के सुसमाचार में पिता ईश्वर के वचन को सुना है जिसमें वे कहते हैं यह मेरा प्रिय पुत्र है इससे मैं अति प्रसन्न हूँ। एक ओर हम पाते हैं कि येसु हमारा स्वागत करते है तो दूसरी ओर ओर हमसे चाहते हैं कि हम उन्हें स्वीकार करें।

विश्व युवा दिवस के क्रूस ढोनेवालों ने इस बात क दुहराया था ‘बोता फे अर्थात् विश्वास करो। क्यो आपको मालूम है कि विश्वास करना या ढोने का क्या अर्थ है। जब आपको कोई अच्छा भोजन तैयार करता है और उसमें नमक न हो तो हम कहते हैं नमक डालो और जब तेल न हो तो हम कहते हैं तोल डालो। आज मेरे युवा मित्रो मैं आप लोगों से कह रहा हूँ यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवन अर्थपूर्ण हो आपके जीवन में जीने की संतुष्टि हो तो आप विश्वास कीजिये, आर अपने जीवन में विश्वास डालिये।

आज मैं आप से कहता हूँ विश्वास कीजिये और आपको दिशा प्राप्त हो जायेगी, आशा रखिये और आपका जीवन प्रकाशित हो जायेगा और प्रेम कीजिये और आपका जीवन चट्टान पर खड़ा हो जायेगा।

प्रिय युवा मित्रो, पर यह सब हमें कौन दे सकता है? निश्चय ही यह सब हमें प्रभु येसु ख्रीस्त ईश्वर के पुत्र दे सकते हैं। उन्हें के साथ हमारा जीव बदल जायेगा, नया हो जायेगा और दुनिया कि सच्चाइयों को हम उन्हीं की आँखों से देख पायेंगे। इसलिये आज मैं कहता हूँ आप येसु को धारण कीजिये जो आपको कदापि नहीं छोड़ेगा। येसु आपको आशाओं का वो पंख प्रदान करेगा जिससे आपका जीवन प्रेम से परिपूर्ण हो जायेगा। एक सुन्दर जीवन बन जायेगा- ऐसा जीवन जो दूसरों को पूर्ण करता हो।
प्रिय युवा मित्रा, मैं आज आप लोगों से कहता हूँ कि आप मसीह को धारण करें। वे आपका इन्तज़ार कर रहे हैं। आप उनके वचन को ध्यान से सुने, वे आपके ह्रदय को अपनी उपस्थिति से भर देंगे। येसु आपका इन्तज़ार कर रहे हैं मेल मिलाप संस्कार में जबाँ वे आपके घावों को चंगा कर देंगे।

येसु आपका इन्तज़ार कर रहे हैं यूखरिस्तीय संस्कारम में जहाँ वे आप से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। येसु आपका इन्तज़ार कर रहे है कई युवा मित्रों में जो आपको अपनी मित्रता से समृद्ध कर देंगे।

आप प्रभु येसु के प्रेम और उसके सुसमाचार के साक्ष्य बनें और दुनिया के लिये एक छोटी ज्योति बनें। मेरी शुभकामना है कि आप अपारेसिदा की माता मरिया की मध्यस्थता से येसु का अनुकरण बखूबी करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.