2013-07-27 12:28:09

रियो दे जानेरोः विश्व के विभिन्न महाद्वीपों के 12 युवाओं के साथ सन्त पापा फ्रांसिस ने किया भोजन, भारत के थॉम्सन ने बताये अपने अनुभव


रियो दे जानेरो, 27 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): रियो दे जानेरो के महाधर्माध्यक्षीय निवास में शुक्रवार 26 जुलाई को सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के विभिन्न महाद्वीपों के 12 युवाओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया।
विश्व युवा दिवस के अवसरों पर सन्त पापा के साथ युवा प्रतिनिधियों का भोजन करना एक परम्परा बन गई है। धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा स्थापित इस परम्परा को जारी रखते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने भी 26 जुलाई को, 28 वें विश्व युवा दिवस के लिये ब्राज़ील के रियो महानगर पहुँचे 12 युवाओं के साथ भोजन किया।
चावल, सब्जी, पनीर तथा फलों वाला आहार साधारण था किन्तु सन्त पापा के साथ बैठकर भोजन करना एक अनोखा अनुभव था।
भारत में जन्में न्यूज़ीलैण्ड के थॉम्पसन फिलिप ने कहा कि उन्हें बहुत देर तक तो यक़ीन ही नहीं हुआ कि वे सन्त पापा के बिलकुल समीप बैठे हुए थे। 27 वर्षीय इनजीनियर ने कहा कि अपने भावों को अभिव्यक्त करने के लिये उनके पास शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ, मैंने अपने आप को धन्य महसूस किया, वह मेरे लिये जीवन का सर्वोत्तम अनुभव था।"
थॉम्पसन ने बताया कि भोजन के दौरान सन्त पापा युवाओं से बातचीत करते रहे तथा उनकी सुनते रहे। उन्होंने कहा, "हमने खाने की परवाह नहीं हम तो बस उन्हीं को देखते रहे, उनकी बातों को सुनते रहे।"
शुक्रवार सन्ध्या सन्त पापा ने युवाओं के साथ रियो दे जानेरो के कोपाकबाना समुद्री तट पर आयोजित पवित्र क्रूस मार्ग की विनती का पाठ किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.