2013-07-26 12:15:34

रियो दे जानेरोः सन्त पापा ने निर्धरित कार्यक्रम में जोड़े नये समारोह, आर्जेनटीना के 30,000 युवाओं से की मुलाकात


रियो दे जानेरो, 26 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील में मनाये जा रहे 28 वें विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करने रियो दे जानेरो पहुँचे सन्त पापा फ्राँसिस अपने निर्धारित कार्यक्रम में नित्य परिवर्तन करते रहे हैं। बुधवार को उन्होंने ब्राज़ील के आपारेसिदा में मरियम महागिरजाघर की तीर्थयात्रा की थी जो पूर्व नियोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं थी। इसी प्रकार गुरुवार को उन्होंने लगभग 300 गुरुकुल छात्रों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा बाद में अपनी जन्मभूमि आर्जेन्टीना से ब्राज़ील पहुँचे लगभग 30,000 युवाओं को रियो के महागिरजाघर में दर्शन देकर उन्हें अपना सन्देश दिया।
इस अवसर पर सन्त पापा ने आर्जेन्टीना के युवाओं से कहा कि वे जागें तथा कलीसिया में सुसुप्तता, आरामदेह जीवन, आत्म-सन्तोष एवं याजकवर्गीयवाद को हिला कर रख दें।
उन्होंने कहा कि वे विश्व युवा दिवस से आशा रखते हैं कि यह कलीसिया को जगाये ताकि वह अपने आप से बाहर निकलकर सड़कों पर उतरे तथा लोगों की सेवा करे।
सन्त पापा ने कहा कि यदि कलीसिया प्रभु येसु ख्रीस्त के सुसमाचार के अनुकूल अपने आप से बाहर निकलकर लोगों की सेवा नहीं करेगी तो वह कलीसिया नहीं अपितु एक ग़ैरसरकारी संस्था बन कर रह जायेगी। उन्होंने कहा, "यदि हम प्रभु येसु मसीह में अपने विश्वास को अभिव्यक्त नहीं करेंगे तो हम मात्र एक लोकोपकारी संस्था बन कर रह जायेंगे।"
गुरुवार सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस ने रियो दे जानेरो स्थित कोपाकबाना समुद्री तट पर आयोजित प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया जिसमें विभिन्न महाद्वीपों के युवा प्रतिनिधियों ने साक्ष्य प्रस्तुत किये।








All the contents on this site are copyrighted ©.