2013-07-25 12:02:59

आपारेसिदा, ब्राज़ीलः 2017 में फिर ब्राज़ील की यात्रा करेंगे सन्त पापा फ्राँसिस


आपारेसिदा, ब्राज़ील, 25 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): आपारेसिदा के मरियम तीर्थ पर बुधवार को ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने काथलिक तीर्थयात्रियों से कहा कि सन् 2017 में वे पुनः ब्राज़ील लौटेंगे।
आपारेसिदा में अर्पित ख्रीस्तयाग समारोह सन्त पापा फ्राँसिस की पहली अन्तरराष्ट्रीय यात्रा का प्रथम सार्वजनिक कार्यक्रम था। सन् 2017 में ब्राज़ील आपारेसिदा की रानी माँ मरियम के दर्शन की तीसरी शताब्दी मना रहा है, इसी के सन्दर्भ में, सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे सन् 2017 में पुनः ब्राज़ील लौटेंगे।
ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त सन्त पापा ने महागिरजाघर के परिसर का दौरा किया तथा बाहर खड़े लोगों को दर्शन दिये, पहियेदार कुर्सियों पर बैठे अनेक रोगियों को उन्होंने आशीष दी तथा अपनी बाहें फैलाकर "फ्राँसिसको, फ्राँसिसको, फ्राँसिसको" के जयनारे लगानेवाले उत्साहित जनसमुदाय का सस्नेह अभिवादन किया।
आपारेसिदा नगर में 5000 से अधिक सुरक्षा सैनिक तैनात किये गये थे जहाँ ब्राज़ील, आर्जेनटीना तथा विश्व के अन्य राष्ट्रों के धवजों के फहराते हज़ारों युवा एकत्र हुए थे। सन्त पापा के दर्शन हेतु दूर-दूर से लोग आपारेसिदा पहुँचे थे। साओ पाओले से आये अन्तोनियो कारलोस ने पत्रकारों को बताया कि सुबह के दो बजे से वे अपने परिवार के साथ महागिरजाघर के प्राँगण में पहुँच गये थे।
ब्राज़ील का आपारेसिदा वही नगर है जहाँ सन् 2007 में कार्डिनल जॉर्ज बेरगोलियो यानि सन्त पापा फ्राँसिस ने लातीनी अमरीका के धर्माध्यक्षों की ओर से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को एक दस्तावेज़ अर्पित किया था। इस दस्तावेज़ में कलीसिया का आह्वान किया गया है कि वह विनम्रता एवं उदारता के सिद्धान्तों पर वापस लौटे। यही सिद्धान्त सन्त पापा फ्राँसिस के पाँच माहों वाले परमाध्यक्षीय काल का केन्द्र रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.