2013-07-22 10:57:49

वाटिकन सिटीः ब्राज़ील की यात्रा से सन्त पापा फ्राँसिस की पहली अन्तरराष्ट्रीय तीर्थयात्रा आरम्भ


वाटिकन सिटी, 22 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील की यात्रा से, काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु, सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी पहली अन्तरराष्ट्रीय तीर्थयात्रा का शुभारम्भ किया। 28 वें विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करने हेतु, सन्त पापा फ्राँसिस, 22 से 29 जुलाई तक ब्राज़ील की प्रेरितिक यात्रा पर हैं।
सोमवार, 22 जुलाई को, रोम समयानुयार प्रातः पौने नौ बजे, रोम के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्यूमीचीनो से, आल इतालिया के विमान ए-330 द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस ब्राज़ील के रियो दे जानेरो के लिये रवाना हुए। लगभग 9,200 किलो मीटर की दूरी सवा 12 घण्टों में पूरी कर सन्त पापा का विमान, इटली से आलजिरिया, माओरितानिया तथा सेनेगल होता हुआ, ब्राज़ील समयानुसार, अपरान्ह चार बजे, रियो दे जानेरो के गालेओ अन्तोनियो कारलोस योबिम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.