2013-07-20 12:18:13

श्रीनगरः कुरान जलाने के बाद काश्मीर में कर्फ्यू


श्रीनगर, 20 जुलाई सन् 2013 (एशियान्यूज़): जम्मू एवं काश्मीर राज्य के सभी मुख्य शहरों में शनिवार को सुरक्षा कड़ी करने के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया।
शुक्रवार को रामबन से कुरान के जलाये जाने तथा एक इमाम के साथ दुर्व्यवहार की कथित घटना के बाद दंगे भड़क उठे थे। कुछ गवाहों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कुछेक जवानों ने कुरान की एक प्रति को अपवित्र करने तथा एक इमाम पर हमला करने का दुस्साहस किया जिसके बाद लोगों का रोष भड़क उठा।
रामबन में (बीएसएफ) के जवानों ने गोलियाँ चलाई जिनमें चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दर्ज़नों घायल हो गये। इन तनावों के बाद जम्मू-काश्मीर के अधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू के कारण अमरनाथ की यात्रा भी स्थगित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ओमर अब्बदुल्लाह ने एक वकतव्य जारी कर कहा, "एक इमाम पर हमले का विरोध करनेवाले निरस्त्र लोगों पर गोलियाँ चलाना अस्वीकार्य है।" भारत के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त कर पूर्ण जाँचपड़ताल का आदेश दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.