2013-07-19 12:01:31

बेटी की रक्षा में पाकिस्तानी ख्रीस्तीय परिवार प्रताड़ित


इस्लामाबाद, शुक्रवार, 19 जुलाई 2013 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान में एक ख्रीस्तीय परिवार को अपनी बेटी की रक्षा करने के कारण अपमान, धमकी, मार और बेआबरु सहना पडा।
50 वर्षीय रफ़ीक मसीह को ईंट फैक्टरी के मालिकों ने तब पीटा एवं अपमानित किया जब उसने फैक्टरी मालिक के भतिजों मोहम्मद उमाई एवं मोहम्मद जुबाई के लगातार ताने से तंग आकर अपनी बेटी का पक्ष लिया।
रफ़ीक मसीह ने एशिया न्यूज़ से कहा, "इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार इसलिए झेलना पड़ता है क्योंकि हम गरीब हैं तथा हमने फैक्टरी मालिक से 70 हज़ार रुपये उधार राशि की माँगी थी।"
विदित हो कि फैक्टरी मालिक के भतीजों ने रफ़ीक मसीह के घर पर आक्रमण कर, छड़ी से सिर पर वार कर गहरी चोट की तथा उनकी बांह तोड़ दी। साथ ही साथ मदद करने वालों को भी धमकी दी। फिलहाल, पाकिस्तान धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय एवं शांतिवादी आयोग द्वारा इलाज चल रहा है।
रफ़ीक मसीह ने कहा कि वे गरीब हैं किन्तु परिवार प्रतिष्ठा और मर्यादा को बनाये रखने हेतु संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.