2013-07-19 12:03:32

खाद्य सुरक्षा विधेयक पर काथलिक धर्माध्यक्षों का समर्थन


नई दिल्ली, शनिवार 19 जुलाई 2013 (उकान): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने, बिहार में 22 स्कूली बच्चों की मध्याह्न भोजन से मृत्यु की पृष्टभूमि में, काथलिक स्कूलों को भोजन सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय, शांति एवं विकास संबंधी समिति के सचिव फादर चार्ल्स इरुदियम ने कहा, "काथलिक एवं अन्य खीस्तीय स्कूलों में बच्चों द्वारा खाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा पर ध्यान दिया जाए।"
उन्होंने यह भी दोहराया कि धर्माध्यक्षीय समिति ने खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने की मांग की है।
ज्ञात हो कि संसद में देश की दो-तिहाई जनसंख्या को खाद्यान्न प्रदान करने हेतु कानून पास किया है।
काथलिक कलीसिया ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भूख की समस्या का समाधान हेतु प्रस्तावित कानून को समर्थन देती है।
हालांकि उसका विश्वास है कि संसद में विचाराधीन इस कानून में सुधार की आवश्यकता है। कलीसिया की आशा है कि इसमें नागर समाज के सुझावों का स्वागत किया जायेगा







All the contents on this site are copyrighted ©.