2013-07-19 11:00:52

ओडिशाः न्यापूर्ण ओडिशा के लिये कलीसिया दे रही लोकधर्मी नेतृत्व पर ध्यान


ओडिशा, 19 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचार): ओडिशा के पाँच विभिन्न काथलिक धर्मप्रान्तों के 70 लोकधर्मी कार्यकर्त्ताओं ने ओडिशा में न्याय की स्थापना को सम्भव बनाने के उद्देश्य से एक विशिष्ट प्रशिक्षण में भाग लिया।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शांति समिति तथा ओडिशा के प्रान्तीय न्याय एवं शांति आयोग ने संयुक्त रूप से 13 तथा 14 जुलाई को सम्पन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था।
कटक-भूबनेश्वर के काथलिक महाधर्माध्यक्ष जॉन बरवा ने प्रशिक्षण का उदघाटन कर कहा था कि हालांकि ओडिशा में ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक हैं तथापि ख्रीस्त में अपने विश्वास के कारण वे विश्व में न्याय एवं शांति के ख़मीर बनने के लिये बुलाये गये हैं।
सामाजिक विकास एवं न्याय के विशेषज्ञों ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ओडिशा की कलीसिया के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियाँ, राज्य में दलितों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों की स्थिति, साम्प्रदायिकता के विरुद्ध संघर्ष, दलितों एवं आदिवासियों के लिये नियत बजट, ओडिशा में मानवाधिकारों का उल्लंघन, महिलाओं के अधिकार, बच्चों के अधिकार तथा अल्पसंख्यकों के अधिकार विषयों पर कार्यकर्त्ताओं को आलोक प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बलपुर, राऊरकेला, बालेस्वर, बेरहामपुर तथा कटक-भूबनेश्वर धर्मप्रान्तों के काथलिक लोकधर्मी कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.