2013-07-18 14:17:34

विश्व युवा दिवस में संत पापा के लिए सामान्य भोजन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 जुलाई 2013 (सेदोक): ब्राजील के रियो दी जेनेरो में 22 से 29 जुलाई तक सम्पन्न होने वाले विश्व युवा दिवस के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस के लिए साधारण किन्तु पौष्टिक भोजन परोसे जाने का इन्तजाम किया गया है।
विश्व युवा दिवस के अवसर पर कलीसिया द्वारा संचालित ‘सुमारे निवास’ में कार्यरत धर्मबहन तेरेजिन्हा फेर्नाडिस ने 16 जुलाई को इताली काथलिक समाचार ‘अवेनीरे’ से कहा कि उन्होंने भोजन पर विचार किया तथा उन्हें लगा कि साधारण खाना ज्यादा उपयुक्त होगा। भोजन में चावल, फलियाँ एवं कुछ ब्राज़ीलीय मसाले जैसे, पनीर रोटी एवं ‘दोलचे दी लीएटे’ जो दूध से मनी मिठाई है, परोसी जायेंगी।
धर्मबहन ने बतलाया कि ‘सुमारे निवास’ में करीब 30 मेहमान कार्डिनल भी ठहरेंगे तथा सामान्य भोजन करेंगे। उन्होंने बतलाया कि संत पापा का स्वागत उनके निर्देशानुसार साधारण तरीके से किया जायगा किन्तु अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ।
ज्ञात हो कि ‘सुमारे निवास’ में संत पापा फ्राँसिस 5 नम्बर के उसी कमरे में ठहरेंगे जहाँ धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय सन् 1980 ई.एवं सन् 1997 र्ई. को अपने ब्राजील प्रेरितिक दौरे के समय ठहरे थे।
संत पापा का कमरा पहली मंजिल पर होगा। हाल में निर्मित क्रीम रंग की दीवार वाले कमरा में एक पलंग, एक छोटा मिनी फ्रिज़, एक टेबल एवं कुर्सी, कोट रैक, रॉकिंग कुर्सी, रात्रि स्तम्भ एवं टेलेफोन की सुविधाएँ हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.