2013-07-18 13:01:13

वाटिकन सिटीः वाटिकन प्रवक्ता ने सन्त पापा की ब्राज़ील यात्रा पर प्रेस को किया सम्बोधित


वाटिकन सिटी, 18 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बुधवार को वाटिकन के प्रेस कार्यालय में सन्त पापा फ्राँसिस की आगामी ब्राज़ील यात्रा पर पत्रकारों को सम्बोधित किया।
विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करने के लिये 22 से 29 जुलाई तक सन्त पापा फ्राँसिस ब्राज़ील की यात्रा कर रहे हैं। मार्च माह में विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त किये जानेवाले सन्त पापा फ्राँसिस की इटली से बाहर यह प्रथम प्रेरितिक यात्रा होगी।
पत्रकार सम्मेलन में फादर लोमबारदी ने कहा कि "लातीनी अमरीका में सन्त पापा फ्राँसिस की इस यात्रा का खास महत्व है।" स्मरण रहे के सन्त पापा फ्राँसिस का भरण पोषण आर्जेनटीना में हुआ था तथा कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त होने से पहले लातीनी अमरीका ही उनकी कर्म भूमि रही थी।
फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा की ब्राज़ील यात्रा की एक विशिष्ट बात यह कि ब्राज़ील के विश्व युवा दिवस हेतु इस यात्रा का निर्णय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लिया था जिसे अब सन्त पापा फ्राँसिस पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मूलतः इस यात्रा का कार्यक्रम सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को ध्यान में रखकर बनाया गया था किन्तु अब सन्त पापा फ्राँसिस की वजह से मूल कार्यक्रम के अतिरिक्त कुछेक और समारोह इसमें जोड़ दिये गये हैं जैसे अपारेसिदा की महारानी मरियम के पुण्य स्थल की भेंट आदि।
फादर लोमबारदी ने कहा कि यह कुछ इसी तरह है जिस प्रकार सन् 2005 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने जर्मनी के कोलोन शहर में आयोजित विश्व युवा दिवस के समारोहों के नेतृत्व का निर्णय लिया था किन्तु अप्रैल सन् 2005 में जॉन पौल की मृत्यु के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कोलोन के विश्व युवा दिवस का नेतृत्व करने गये थे।
फादर लोमबारदी ने यह भी बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने इस यात्रा के दौरान पापपामोबिल गाड़ी के उपयोग से मना कर दिया है इसलिये वाटिकन में साप्ताहिक आम दर्शन समारोहों के लिये उपयोग में लाई जानेवाली उनकी साधारण जीप को ब्राज़ील भेज दिया गया है। इसी पर सवार सन्त पापा फ्राँसिस भक्तों को दर्शन देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.