2013-07-18 13:02:23

वाटिकन सिटीः जीवन अनमोल है, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 18 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने आयरलैण्ड, स्कॉटलैण्ड, इंगलैण्ड तथा वेल्स के काथलिकों को मानव जीवन के समर्थन हेतु एक सन्देश प्रेषित कर कहा है कि जीवन सृष्टिकर्त्ता की उत्कृष्ट रचना और ईश्वर द्वारा प्रदत्त अनमोल वरदान है।
रविवार, 28 जुलाई को उक्त देशों की काथलिक कलीसिया ने "जीवन समर्थक प्रार्थना दिवस" की घोषणा की है। इसी पहल को समर्थन देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने अपना सन्देश प्रेषित किया है।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने द्वारा प्रेषित सन्देश में सन्त पापा ने कहा, " सन्त ईरेनियुस की शिक्षाओं का स्मरण कर कि पिता ईश्वर की महिमा जीवित मानव प्राणियों में देखी जा सकती है, सन्त पापा आप सबको प्रोत्साहन देते हैं कि आप ईश महिमा की ज्योति को प्रज्वलित करें ताकि सभी लोग मानव जीवन के अपरिमेय एवं अनमोल महत्व को स्वीकार करें।"
सन्देश में सन्त पापा ने लिखा, "कमज़ोर से कमज़ोर, बीमार, वृद्ध, अजन्मा शिशु एवं निर्धन व्यक्ति भी ईश प्रतिरूप में सृजित सृष्टि की उत्कृष्ट कृतियाँ हैं तथा मर्यादा और सम्मानपूर्वक जीना उनकी नियति है। सन्त पापा ईश्वर से आर्त याचना करते हैं कि "जीवन समर्थक प्रार्थना दिवस" इस तथ्य का आश्वासन देने में मदद देगा कि मानव जीवन को हर अवस्था में सुरक्षा मिलनी चाहिये ताकि "समस्त प्राणी प्रभु की स्तुति करें (स्तोत्र ग्रन्थ 150:6)।"







All the contents on this site are copyrighted ©.