2013-07-18 13:07:19

बैरूतः कारितास लेबनान के अनुसार सिरियाई शरणार्थियों की समस्या अत्यधिक गम्भीर


बैरूत, 18 जुलाई सन् 2013 (एशियान्यूज़): विश्व व्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की लेबनानी शाखा के अनुसार सिरियाई शरणार्थियों की समस्या दिन ब दिन बदत्तर होती जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार दो वर्षों से जारी सिरियाई संघर्ष ने एक लाख लोगों की जानें ली हैं तथा प्रति माह लगभग 5000 व्यक्ति अभी भी मारे जा रहे हैं। इस बीच सिरियाई शरणार्थियों की समस्या गम्भीर हो चली है जो पड़ोसी देशों, तुर्की, जॉर्डन और लेबनान में शरण ले रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघीय शरणार्थी मामलों के प्रमुख एंतोनियो गुटरेज़ ने सुरक्षा परिषद को हाल ही में बताया कि इस वर्ष के आरम्भ से अब तक प्रतिदिन लगभग 6000 लोग सिरिया से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन् 1994 में रुआण्डा नरसंहार के बाद से कभी भी शरणार्थियों की दर इतने भयावह तरीक़े से नहीं बढ़ी थी।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र संघ में सहायता मामलों की प्रमुख वैलेरी एमोस ने कहा कि लगभग 68 लाख सीरियाई लोगों को तुरंत मदद की ज़रूरत है।
एक ओर राष्ट्रपति बशर अल असद की वफ़ादार सेना और उनके विरोधियों के बीच लगातार संघर्ष जारी है तो दूसरी ओर, सिरियाई संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा परिषद में भी गतिरोध बना रहा है क्योंकि अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस जैसे देश असद के विरुद्ध कार्रवाई के जो भी प्रस्ताव रखते हैं रूस और चीन उसका विरोध कर देते हैं जिसकी वजह से राजनैतिक समाधान की संभावना कमज़ोर होती चली जा रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.