2013-07-18 13:05:36

ओडिशाः ख्रीस्तीयों को हिन्दु चरमपंथियों से बचाने का धर्माध्यक्ष ने किया आह्वान


ओडिशा, 18 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचार): ओडिशा के कंधमाल में ज़िले में, एक काथलिक धर्मबहन के साथ बलात्कार की पृष्ठभूमि में, बालासोर के काथलिक धर्माध्यक्ष थॉमस थिरूथालिल ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह हिन्दु चरमपंथियों की हिंसा से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की रक्षा करें।
धर्माध्यक्ष ने कहा, "हिंसा अभी भी ओडिशा के ख्रीस्तीयों को निशाना बना रही है। प्रायः हिंसा के ज़िम्मेदार हिन्दु चरमपंथी दल हुआ करते हैं जो ख्रीस्तीयों के विरुद्ध वैमस्यता का भाव रखते हैं।"
कलासिया के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने सरकार का आह्वान किया कि वह ख्रीस्तीय धर्म के समस्त नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दे।
धर्माध्यक्ष थिरूथालिल ने कहा कि ख्रीस्तीयों पर जानबूझकर धर्मान्तरण का झूठा आरोप लगाया जाता तथा उन्हें उत्पीड़ित किया जाता है क्योंकि वे कमज़ोर एवं सुरक्षाविहीन हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.