2013-07-18 13:08:15

इस्लामाबादः तालिबान ने लिखा मलाला को पत्र, वापस आकर मदरसे में पढ़ाई का दिया परामर्श


इस्लामाबाद, 18 जुलाई सन् 2013 (पीटीआई): पाकिस्तानी तालिबान के वरिष्ठ नेता अदनान रशीद ने मलाला यूसुफ़ज़ई को चिट्ठी लिखकर उन्हें स्वदेश लौटने तथा किसी मदरसे में पढ़ाई की सलाह दी है।
15 जुलाई को लिखे पत्र में तालिबान नेता ने कहा, "मैं आपको घर वापस लौटने, इस्लामी व पश्तून संस्कृति अपनाने और लड़कियों के किसी मदरसे में भर्ती होकर कलम का इस्तेमाल, अल्लाह की पुस्तक का ज्ञान पाने के लिये करने की सलाह देता हूँ।"
मलाला ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि किताबों और कलम से चरमपंथी डरते हैं।
विगत शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में बच्चों की शिक्षा के बारे में मलाला के भाषण के बाद तालिबान ने बुधवार को उनसे कहा कि वह पाकिस्तान लौट आएं और प्रांत के किसी भी मदरसे में पढ़ाई करें। तालिबान ने ही पिछले साल अक्टूबर में मलाला पर हमला किया था जिसमें उनके सिर में गोली लगी थी।
तालिबान नेता ने लिखा कि मलाला पर हमला उनके पढ़ाई के शौक की वजह से नहीं किया गया अपितु इसलिये कि वे उनके खिलाफ लिख रही थीं और स्वात में इस्लामी शासन स्थापित करने की उनकी कोशिशों के विरुद्ध अभियान चला रही थीं।
ग़ौरतलब है कि हमले के बाद मलाला को इलाज के लिए पाकिस्तान से ब्रिटेन ले जाया गया था और अब वह बर्मिंघम में रहती हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.