2013-07-17 13:36:43

श्रोताओं के पत्र


पत्र 28.4.2013
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
जय मसीह की,
खुशी के साथ सूचित करना है कि 25 अप्रैल को सुबह की सभा में फा. जस्टीन तिरकी द्वारा प्रस्तुत ‘आम दर्शन’ के अवसर पर संत पापा द्वारा ‘धर्म शिक्षा माला’ पर किये गये सम्बोधन में कहा कि विश्वास वर्ष में आप विश्वास पर धर्म शिक्षा माला जारी रखें। येसु के दूसरे आगमन पर चिंता करें। मानव इतिहास का आरम्भ उस समय हुआ जब नर और नारी की सृष्टि हुई और इसका अंत तब होगा जब मसीह अंत में महिमा सहित आयेंगे और महा विचार करेंगे। हमारा दायित्व है कि ईश्वरीय वरदानों का उपयोग बुद्धिमत्ता से करें तथा कई गुणा फल पायें। दूसरों का कल्याण करें। अतः प्रस्तुत किया गया रिर्पोट कर्ण प्रिय और प्रेरणा दायक लगा। बहुत -बहुत धन्यवाद।

पत्र - 9.5.2013
जय कृष्ण कुमार, उषा रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष।
नमस्कार सर,
हम आपके कार्यक्रम लगातार सुन रहे एवं समय-समय पर आप को खत् भी लिखते रहे हैं किन्तु आप की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। कृपया आप कुछ पाठ्य सामग्री, कार्यक्रम निर्देश एवं वाटिकन भारती पत्रिका भेजने की कृपा करें। धन्यवाद।

पत्र- 11.5.2013
डॉ.हेमान्त कुमार ,प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर ,बिहार।
"विश्व प्रवासी पक्षी दिवस" प्रवासी पक्षियों की पारिस्थितिकी नेटवर्क के महत्व को प्रकाशित करता है। अनुमानतः दुनिया के 10,000 पक्षियों की प्रजातियों में 50 अरब पक्षियों की वार्षिक प्रवास करीब 19 प्रतिशत, दुनिया के महान प्राकृतिक आश्चर्यों में से एक है। फिर भी असुरक्षित स्थानों पर प्रवासी पक्षियों को अपने गंतव्य तक पहुँचना पड़ता है ऐसे पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है या पूरी तरह समाप्त हो रही है। "विश्व प्रवासी पक्षी दिवस" मुबारक हो।
पत्र - 11.5.2013
डॉ. एस एस भट्टचार्य, चेतक लिस्नर्स क्लब, मेदीनीपुर नोबोडी पोली।
हमारे प्यार को स्वीकार करें।
1.हम ईश्वर को अपने सृष्टिकर्ता रुप में कैसे प्रत्युत्तर दें?
2.बाइबल पढ़ने से सबसे बड़ा लाभ क्या हो सकता है ?
3.कोई लोकप्रिय लोक गीत बतायें?
यदि उपलब्ध हो तो कार्यक्रम अनुसूची के साथ कुछ प्रचारक सामग्री भेजें।
कृपया हमारे पते को भी नोट कर लें।









All the contents on this site are copyrighted ©.