2013-07-17 11:47:24

म्यानमारः सन् 2014 तक सभी राजनैतिक बन्दी कर दिये जायेंगे रिहा


म्यानमार, 17 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचार): म्यानमार के राष्ट्रपति थियेन शेन ने कहा है कि सन् 2014 तक सभी राजनैतिक बन्दी रिहा कर दिये जायेंगे।
15 जुलाई को लन्दन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ मुलाकात के अवसर पर उन्होंने यह बात कही।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री कैमरून ने म्यानमार में मानवाधिकारों की रक्षा का आह्वान किया तथा, विशेष रूप से, रोहिंगिया राज्य में बौद्ध एवं अल्पसंख्यक मुसलमानों के बीच दंगों पर चिन्ता जताई। इस हिंसा में कम से कम 200 व्यक्ति मारे गये हैं तथा हज़ारों शरणार्थी हो गये हैं।
मुलाकात के बाद राष्ट्रपति थियेन शेन ने पत्रकारों से कहा कि सन् 2014 के अन्त तक सभी राजनैतिक बन्दियों को रिहा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रकरण के परीक्षण हेतु एक विशिष्ट समिति बनाई गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.