2013-07-17 13:42:08

26 जून 2013


पत्र - 6.5.2013
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
बंधन वो होता है जो दिल से निभाया जाता है। अपना कहने से कोई अपना नहीं हो जाता, अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाए। ईश्वर आप को आशीष दे।

पत्र - 25.5.13
दीवान रफिकुल इस्लाम, फ्रेंडस रेडियो क्लब के अध्यक्ष, नाउगाँव पतिर मोड़, बँगला।
प्रिय साहब,
मैं एक बंगलादेशी श्रोता हूँ। आपके कार्यक्रम बेहद अच्छे एवं रुचिकर हैं। मैं कार्यक्रम सुनना बहुत पसंद करता हूँ। मैंने आपके कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा है। मैं अंतरराष्ट्रीय रेडियो का कोट पिन, सिक्का, पेन एवं बैग इत्यादि प्राप्त करने में रुचि रखता हूँ। कृपया इन समगृहों को भेजने की कृपा करें।

पत्र- 22.5.13
हेमांत कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिशर्न्स क्लब, भागलगुर, बिहार।
आइये, हम जैव विविधता एवं मानव जीवन की रक्षा करें। हरा सोचें, हरा करें यही जीवन का नया मंत्र हो। हरेक बूँद बचने का अर्थ है प्रकृति के लिए अधिक जल। प्रत्येक दिन हरियाली के लिए करें एक कर्म। सभी श्रोताओं को जैव विविधता दिवस मुबारक हो।

पत्र - 29.5.13
मोहमद तसलीमउदीन, मोरकुला बालिका हाई स्कूल, नाउगाँव, बँगला।
प्रिय साहब,
हम आपके अच्छे कार्यक्रम एवं मज़बूत संकेत से बहुत खुश हैं। हम प्रत्येक दिन आपसे शिक्षाप्रद एवं सुखद कार्यक्रम को सुनते हैं।
आपके देश में कितने सिनेमा -स्टूडिओ हैं? यदि सम्भव हो तो कलम एवं कोट पीन भेजें।

पत्र - 26.5.13
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
सहानुभूति के शब्द भले ही कम हों एवं बोलने में सहज लगे किन्तु ये वास्तव में अंतहीन हैं। ईश्वर आपको आशीष दे।

पता- 2.6.13
जय कृष्ण कुमार, ऊषा रेडियो श्रोता संघ, केसर के करंजा
आपने हमारे आई डी पर समाचार भेजना शुरु किया, बहुत बहुत धन्यवाद। आपने बाताया है कि जब भी पत्रिकाएँ प्रकाशित होगी, आप भेज देंगे, मुझे बहुत खुशी है यह जान कर, हमें इसका इंतजार रहेगा। एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद। जय मसीह की।
पत्र - 31.5.13
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
जीवन सुन्दर है, एक दिन, एक घंटा, एक मिनट वापस लौटकर नहीं आता। कृपया झगड़ा और गुस्सा बंद करें तथा प्यार से बातें करें और अपनी मुस्कान तेज करें। ईश्वर आपको आशीष दे।

पत्र - 31.5.13
सुरजाराम, हरियाणा स्थित हिसार जिला के चुली खुर्द गॉव।
मैं वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ। मुझे संत पापा का संदेश पंसद आता है। मेरा परिवार व श्रोता क्लब बहुत दुखी व चिंतित है क्योंकि आप राजस्थान स्थित बाड़मेर ज़िले के श्रोता क्लब के सदस्यों के पत्र कार्यक्रम में शामिल नहीं करते, क्या कारण है और कई दिन हो चुके है मुझे पत्रिका नहीं मिली? आप पढ़ने योग्य ई समाचार भेजें।









All the contents on this site are copyrighted ©.