2013-07-17 13:56:16

17 जुलाई 2013


श्रोताओं के पत्र

पत्र- 6.5.13
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
जय मसीह की, खुशी के साथ सूचित करने है कि 5 मई को सुबह की सभा में फा. जस्टिन तिर्की द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम "आराधना विधि चिंतन" लघु कथा में "आखरी पता" सुना। कहानी प्रेरणादायक लगी क्योंकि इस कहानी में दोस्ती के महत्व को आकर्षक शैली में समझाने का प्रयास किया गया है। प्रेरणा दायक कहानी प्रस्तुत करने के लिए वाटिकन रेडियो परिवार को धन्यवाद।

पत्र -11.7.13
विद्यानंद रामदयाल, सेंट पियेर मोरिशस।
आदरणीय पिताजी, प्रभु येसु के नाम में हार्दिक नमस्कार। आपकी ख़बरों में उत्तर भारत में आयी भीषण तबाही एवं प्राकृतिक आपदा की पूरी जानकारी मिली। मारे गए लोगों के प्रति मेरा हार्दिक श्रदांजलि है।

पत्र - 16.4.13
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
"बेटा और बेटी"
बेटा वारिस है, बेटी पारस है
बेटा वंश है बेटी अंश है
बेटा आन है बेटी शान है
बेटा दान है बेटी मनन है
बेटा मान है बेटी गुमान है
बेटा शंकर है बेटी संस्कृति है
बेटा राग है बेटी बाग़ है
बेटा दवा है बेटी दुवा है
बेटा भाग्य है बेटी विधाता है
बेटा शब्द है बेटी अर्थ है
बेटा गीत है बेटी संगीत है
बेटा प्रेम है बेटी पूजा है।

पत्र 7.7.13
दीवान रफिगुल इस्लाम, फ्रेंडस रेडियो क्लब, नाउगाँव पातिर मोड़, बंगलादेश।
प्रिय साहब, नमस्कार।
मैं सन् 1989 ई. से वाटिकन रेडियो का श्रोता हूँ। मैं आपके अच्छे कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूँ। मैं आपके राजनीतिक पार्टी के बारे जानकारी हासिल करना चाहता हूँ।
कृपया मेरे लिए कोटपिन एवं चाभी रिंग भेजें।

पत्र- 20.6.13
डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
काश, दिल की आवाज में इतना असर हो जाए कि हम आपको याद करें और आपको ख़बर हो जाए, आज खुदा से इतनी दुवा है कि आप जो कुछ भी सोचें वह हकीकत हो जाए। ईश्वर आपको आशीष दे।

पत्र -13.7.13
विद्यानंद रामदयाल, सेंट पियेर मोरिशस।
आदरणीय पिता जी,
प्रभु येसु के नाम में आपको नमस्कार। गत सप्ताह 9 जुलाई को बिहार के बोधगया में हुए बौद्ध मंदिर पर हमले के कारण वहां के काथलिक धर्माध्यक्ष विलियम डिसुजा और मुंबई के कार्डिनल ग्रेसियस ने अपना दुःख प्रकट किया। हमारे देश मोरिशस में भी काथलिकों की संख्या लाखों में है, यहाँ के लोगों ने भी अपनी चिंता व्यक्त कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.