2013-07-15 14:36:18

कास्तेल गंदोल्फो निवासियों के प्रति संत पापा की कृतज्ञता


कास्तेल गंदोल्फो, सोमवार, 15 जुलाई, 2013 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस कास्तेल गंदोल्फो में अवस्थित परमधर्मपीठीय प्रासाद से उपस्थित तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कास्तेल गंदोल्फो के निवासियों के प्रति कृतज्ञ हैं क्योंकि यहाँ के विश्वासी विभिन्न तरीकों से सदा ही परमधर्मपीठ की सेवा में लगे रहते हैं।

संत पापा ने कहा कि ईश्वर उनकी सेवाओं के लिये उनके कार्यों और पारिवारिक जीवन को कृपाओं से भर दें और अपने पैतृक प्रेम का सहारा प्रदान करें।

मालूम हो कि संत पापा फ्राँसिस अगले सप्ताह में विश्व युवा दिवस मनाने के लिये ब्राजील के रियो दे जनेइरो प्रस्थान करने के पूर्व ग्रीष्मवकालीन आवास कास्तेल गंदोल्फो गये और वहाँ अल्बानो धर्माध्यक्ष मरचेल्लो सेमेरारो से मुलाक़ात की और स्थानीय अधिकारियों, धर्मसमाजियों तथा विश्वासियों से मिले।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि कास्तेल गंदोल्फों की प्राकृतिक छँटा तीर्थयात्रियों और सैलानियों को आकर्षित करती है जहाँ वे आकर विश्राम करते हैं। मैं यहाँ सिर्फ़ विश्राम के उद्देश्य से यहाँ नहीं आया हूँ पर आपको धन्यवाद देने आया हूँ क्योंकि आप परमधर्मपीठीय क्रियाकलापों में आप भाग लेते और अपना योगदान देते हैं।

संत पापा ने कास्तेल गंदोल्फों के लोगों से अपील की कि आप नये जोश और उत्साह से सुसमाचार की घोषणा करें और इसका साक्ष्य देना जारी रखें।

उन्होंने कास्तेल गंदोल्फो शहर की मेयर श्रीमती मिल्विया मुनीज़ को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दी।उन्होंने शहर के लोगों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शहर के लोग आशा और शांति के चिह्न बनें तथा सदा अपने परिवार और व्यक्ति की ज़रूरतों का ख़्याल रखें।

उन्होंने कहा कि आप में से कई लोगों ने धन्य जोन पौल द्वितीय और संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की है जो यहाँ बराबर आया करते थे। उन्होंने सदा ही ईश्वर के प्रति अपनी विश्वसनीयता और सुसमाचार तथा कलीसिया के अनुसार जीने का साक्ष्य दिया है।

संत पापा ने कास्तेल गंदोल्फो निवासियों को माता मरिया की ममताभरी सुरक्षा में सौंपते हुए कहा कि माता मरिया उन्हें और उनके परिवार के सब सदस्यों को अपनी सुरक्षा में रखे।












All the contents on this site are copyrighted ©.