2013-07-12 14:11:14

सीरिया में शांति के लिये प्रार्थना


मुम्बई, शुक्रवार 12 जुलाई, 2013 (एशियान्युज़) काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति (सीबीसीआई) के अन्तर कलीसियाई एवं अंतरधार्मिक वार्ता के लिये बनी समिति के अध्यक्ष मोन्सिन्योर फेलिक्स मचादो ने मुसलमानों के त्योहार रामदान के लिये उन्हें बधाइयाँ दीं और एक संदेश प्रेषित करते हुए उनके लिये ईश्वर से विशेष दुआ की है।

उन्होंने कहा है ईश्वर हमारी प्रार्थनाओं को सुनें विशेष उन ऐसे भाई-बहनों की जो सीरिया में दुःख झेल रहे हैं।

उन्होंने बतलाया कि वे बसई में मुसलमानों द्वारा दी जाने वाली इफ़्तार पार्टी में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में ईसाई और मुस्लिम मिल कर कार्य करेंगे।

मुसलमानों के लिये प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि रामदान का समय उनके लिये प्रार्थना, उपवास और चिन्तन का समय हो।

मोन्सिन्योर मचादो ने बतलाया कि विभिन्नताओं के बावजूद रामदा ईश्वरीय वरदानों को बाँटने का समय हो, हर व्यक्ति एक-दूसरे को शांति प्रदान करे, अपने विश्वास में आग बढ़े तथा ईश्वरीय कृपा को प्राप्त करे।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि रामदान के त्योहार से शांति की भावना बढ़ेगी और सीरिया में शांति कायम हो सकेगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.