2013-07-11 13:00:11

मनिला: हस्तकला के माध्यम से सुसमाचार की घोषणा


मनिला, बृहस्पतिवार, 11 जुलाई 2013 (एशिया न्यूज़): फिलिपीन्स के अंतिपोलो धर्मप्रांत की 21 वर्षीय लिएज़ पासकल परियोजना या हस्तकला के माध्यम से सुसमाचार की घोषणा करना चाहती है।
ब्राज़ील में सम्पन्न होने वाले 28 वाँ काथलिक विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले सैंकड़ो युवाओं में एक, लिएज़ पासकल ने कहा कि वह ‘मिशनरी डिजाइनर’ बन कर अपने चित्रकारी के माध्यम से विश्वास की घोषणा करेगी।
फिलिपिन्स काथलिक धर्माध्यक्ष सम्मेलन के वेब साइट पर उसने लिखा, "मेरा विश्वास है कि डिजाइन एवं अन्य माध्यमों से किस प्रकार लोगों को ईश्वर की ओर आकृष्ट करना है इसके बारे विश्व युवा दिवस मेरा मार्ग प्रशस्त करेगा।" उसने आशा व्यक्त की कि उनकी हस्तकला सुसमाचार प्रचार का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
संत थॉमस विश्वविद्यालय से डिजाइन में स्नातक की डिगरी प्राप्त करने वाली पास्कल, ‘मिशनरी डिजाइनर’ का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहती हैं कि ‘मिशन डिज़ाइन’ हस्तकला द्वारा ईश वचन की घोषणा करता एवं अपनी सेवा प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.