2013-07-10 12:43:57

वाटिकन सिटीः विश्व युवा दिवस पर पापमोचन की घोषणा


वाटिकन सिटी, 10 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील के रियो दे जानेरो में आयोजित विश्व युवा दिवस को आध्यात्मिक रूप से फलप्रद बनाने के उद्देश्य से, सन्त पापा फ्राँसिस ने, मंगलवार 09 जुलाई को एक आज्ञप्ति जारी कर पापमोचन की घोषणा की।
वाटिकन ने मंगलवार को घोषित किया कि सन्त पापा फ्राँसिस 22 से 29 जुलाई तक रियो दे जानेरो में होनेवाले विश्व युवा दिवस के प्रतिभागियों को पूर्ण पापमोचन अर्थात विशिष्ट प्रार्थनाओं द्वारा ऐहिक पापों के परिणामस्वरूप मिलनेवाले दण्ड से छूट को अनुमोदन दे दिया है।
परमधर्मपीठीय प्रेरितिक अदालत द्वारा जारी सन्त पापा की आज्ञप्ति में पापमोचन पाने के लिये कुछ शर्तें रखी गई हैं जिनमें विश्व युवा दिवस के दौरान प्रतिदिन पापस्वीकार करना, ख्रीस्तयाग में शामिल होकर यूखारिस्त ग्रहण करना तथा सन्त पापा के मनोरथों के लिये आयोजित सभी धर्मविधिक एवं प्रार्थना समारोहों में भाग लेना है।
आज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि जो लोग रियो दे जानेरो में आयोजित विश्व युवा दिवस में शामिल होने में असमर्थ हैं वे भी पापमोचन के भागीदार बन सकते हैं बशर्ते कि वे, आध्यात्मिक रूप से, तथा रेडियो, टेलिविज़न एवं अन्य सामाजिक सम्प्रेषण माध्यमों द्वारा उक्त धर्मविधियों में शामिल रहें।
विज्ञप्ति में कहा गया कि जो काथलिक धर्मानुयायी विश्व युवा दिवस के सभी समारोहों में शामिल नहीं हो सकते हैं वे भी आंशिक पापमोचन प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते कि वे सन्त पापा के साथ मिलकर युवाओं के लिये प्रार्थना करें।
परमधर्मपीठीय प्रेरितिक अदालत के अध्यक्ष कार्डिनल मानुएल मोन्तेरो दे कास्त्रो ने विश्व के समस्त काथलिकों से आग्रह किया है कि 22 से 29 जुलाई तक ब्राज़ील में आयोजित विश्व युवा दिवस की सफलता के लिये वे ब्राज़ील की महारानी आपारेसिदा की मरियम से मध्यस्थता की याचना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.