2013-07-10 12:50:51

देहरादूनः उत्तराखण्ड में लगातार बारिश से राहत अभियान ठप्प


देहरादून, 10 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचर): उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते सोमवार से राहत अभियान अवरुद्ध है तथा आवागमन ठप्प पड़ने से राहत सामग्री की कमी भी चिन्ता का कारण बन गई है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार लगातार बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये तथा देहरादून के विकास नगर में एक मकान के ढह जाने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। खाई में गिरने से भी चार व्यक्तियों के मरने की ख़बर है।
इस बीच उत्तराखण्ड में प्राकृतिक प्रकोप के आने के बाद से अब तक लापता लोगों की संख्या लगभग 4,700 तक पहुँच गई है। इनमें 1,564 व्यक्ति उत्तरप्रदेश के हैं।
भागीरथी नदी का जल स्तर बढऩे से कई गांवों के डूबने का ख़तरा बढ़ गया है। रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में बारिश और धुंध की वजह से हेलिकॉप्टर खाने-पीने और दवाइयां नहीं गिरा पाए। इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर सोमवार को वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमानों को तैनात किया गया। चमोली कलेक्टर एसए मुरुगेसन ने बताया कि उरगाम घाटी के आठ घर रविवार रात को भारी बारिश के चलते गिर गए। इनमें रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.