2013-07-09 12:02:19

पटनाः महाधर्माध्यक्ष ने की बोधगया धमाकों की निन्दा


पटना, 09 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचार): पटना के काथलिक महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूज़ा ने बिहार में बौद्ध धर्म के पवित्रतम स्थल बोधगया में किये गये सिलसिलेवार धमाकों की कड़ी निन्दा की है।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "शान्ति का धाम कहलाये जानेवाले गया के बौद्ध मन्दिर के निकट हुए बम धमाकों ने हमें गहन दुख एवं सदमा पहुँचाया है।"
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में शांति भंग करने के उद्देश्य से कुछेक असामाजिक तत्वों ने ये धमाके किये।
महाधर्माध्यक्ष डिसूज़ा ने केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों का आह्वान किया हा कि वे तुरन्त हस्तक्षेप कर क्षेत्र में न्याय, शांति एवं मैत्री का बहाली करें।
07 जुलाई को बोधगया स्थित महाबोधी मन्दिर के इर्द-गिर्द एक के बाद एक नौ बम विस्फोट किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.