2013-07-09 12:05:03

ढाकाः बंगलादेश के ख्रीस्तीय माईक्रो-क्रिडिट यूनियन ने मनाई 58 वीं वर्षगाँठ


ढाका, 09 जुलाई सन् 2013 (एशियान्यूज़): बंगलादेश में लगभग 50,000 ज़रूरतमन्दों को ऋण मुहैया करानेवाले तथा 1,62,000 लोगों को बैंक की सुविधा उपलब्ध करानेवाले क्रिस्टियन क्रेडिट यूनियन ने 03 जुलाई को अपनी 58 वीं वर्षगाँठ मनाई।
संगठन की स्थापना के 58 वें समारोह पर ढाका के होली रोज़री गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया जिसमें संगठन के 200 सदस्यों ने भाग लिया।
एशियान्यूज़ से बातचीत में जेम्स बिसवास ने संगठन के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया कि 22 वर्ष की उम्र में नौकरी खोने के बाद उन्होंने क्रिस्टियन माईक्रो क्रेडिट से 20,000 टका उधार लिये थे जिससे वे फलों और सब्ज़ियों की दूकान खोल सके और अब उनकी आमदनी 15,000 टका प्रतिमाह है।
जेम्स के सदृश ही बंगलादेश के माईक्रो क्रेडिट यूनियन ने लगभग 50,000 लोगों को ऋण प्रदान कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है तथा 1,62,000 लोगों को बैंक की सुविधा प्रदान की है।
क्रिस्टियन कुऑपरेटिव माईक्रो क्रेडिट यूनियन की स्थापना 58 वर्ष पूर्व अमरीका के होली क्रॉस धर्मसमाज के काथलिक पुरोहित फादर चार्ल्स यंग द्वारा की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.