2013-07-06 13:36:56

वाटिकन सिटी: संत पापा फ्राँसिस ने धन्य जॉन पौल द्वितीय एवं धन्य संत पापा जॉन तेइसवें के संत घोषणा की पुष्टि की


वाटिकन सिटी, शनिवार 6 जुलाई 2013 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने, शुक्रवार 5 जुलाई को, धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय की मध्यस्थता से सम्पादित चमत्कार को मान्यता देते हुए, परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद द्वारा प्रस्तावित उनकी संत घोषणा को अनुमोदन दे दिया है।

इसी दिन, परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद द्वारा प्रस्तावित धन्य संत पापा जॉन 23वें की मध्यस्थता से मिली चंगाई को भी संत पापा फाँसिस ने मान्यता देकर उनकी संत घोषणा को अनुमोदन दे दिया।
वाटिकन की विज्ञाप्ति में इन दो संत पापाओं की संत घोषणा को अनुमोदन देने के साथ-साथ अन्य प्रभु सेवकों की धन्य घोषणा के लिए भी आज्ञाप्तियाँ जारी की गई। इनके नाम इस प्रकार हैं: अलभारो देल टोर्तील्लो, मरिया जोसेफा अलहामा वलेरा एवं जुसेप्पे लात्साती
पोलैंड देश में जन्में धन्य संत पापा पौल द्वितीय ने रोमन काथलिक कलीसिया का संचालन सन् 1978 ई. से सन् 2005 तक किया। उन्होंने यूरोप में कम्युनिस्ट शासन समाप्त करने में भी अपना बड़ा सहयोग दिया है।
धन्य संत पापा जॉन तेइसवें ने सन् 1958 ई. से सन् 1963 ई. तक कलीसिया का संचालन किया। उन्हें सन् 2000 ई. में धन्य घोषित किया गया। दयालु व्यवहार के कारण ‘भले पोप’ की संज्ञा दी गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.