2013-07-05 12:44:13

वाटिकन सिटीः इटली के प्रधान मंत्री ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 05 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): इटली के प्रधान मंत्री एनरिको लेत्ता ने गुरुवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।
परमधर्मपीठीय प्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में मुलाकात के विषय में कहा गया कि सौहार्द्रपूर्ण बातचीत के दौरान सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया गया जिसमें, विशेष रूप से, इटली तथा यूरोपीय संघ के लोगों के समक्ष प्रस्तुत कठिनाइयों जैसे युवाओं में व्याप्त बेरोज़गारी आदि पर विचार किया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, सन्त पापा फ्राँसिस तथा प्रधान मंत्री लेत्ता ने अन्तराष्ट्रीय राजनीति सम्बन्धी प्रश्नों पर भी ग़ौर किया जिसमें मध्यपूर्व के देशों में हो रहे परिवर्तनों पर विशेष ध्यान दिया गया।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मुलाकात के बाद बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा लामपेदूज़ा द्वीप की यात्रा के निर्णय की प्रधान मंत्री लेत्ता ने सराहना की है जो विगत कई वर्षों से आप्रवासियों का स्वागत करता रहा है।
मुलाकात के दौरान प्रधान मंत्री लेत्ता ने सन्त पापा को पवित्रभूमि से लाई गई जैतून की रोज़री माला तथा 16 वीं शताब्दी में मुद्रित सन्त थॉमस के प्रवचनों का संकलन भेंट स्वरूप अर्पित किया तथा सन्त पापा ने श्री लेत्ता को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर की वेदी से चित्रित एक कलम प्रदान की।








All the contents on this site are copyrighted ©.