2013-07-04 20:09:35

फादर मौराद के लिये रोम में मिस्सा-पूजा


सीरिया, वृहस्पतिवार 4 जुलाई, 2013 (सीएनए) सीरिया में जारी हिंसा में पिछले सप्ताह मारे गये एक मठवासी पुरोहित फ्राँकोइस मौराद के सम्मान में रोम में 4 जुलाई को मिस्सा पूजा अर्पित किया गया।

यूखरिस्तीय बलिदान की अध्यक्षता रोम धर्मप्राँत के सहायक धर्माध्यक्ष मतेओ एम जुप्पी ने की और फादर मौराद के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। मिस्सा पूजा में सीरिया में शांति के लिये भी प्रार्थना की गयी।

विदित हो कि फादर मौराद को उस समय कथित रूप से गोली मारी गयी जब उन्होने उत्तरी सीरिया में धर्मबहनों को मुसलमान अतिवादियों से बचाने का प्रयास कर रहे थे।

घटना अलेप्पो से 70 किलोमीटर की दूरी पर तुर्की की सीमावर्ती क्षेत्र के एक गाँव में हुई जहाँ संत अंतोनी दी पादुवा मठ में कई फ्राँसिसकन पुरोहित, 4 धर्मबहनें और दस लोकधर्मियों ने शरण ले रखी थी।

मिस्सा के दौरान बतलाया गया कि फादर मौराद एक सेवानिवृत पुरोहित थे जिन्होंने घासानिह में संत सिमेओन स्टाईलाईट मठ बनवाया था। सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के कारण जब से यह मठ ढह गया और तब से वे फ्राँसिस्कन मठ में चले गये थे।

मालूम हो कि सीरियाई संकट के कारण मार्च 2011 से अब तक मरने वालों की संख्या 93 हज़ार हो गयी है और एक करोड़ से भी अधिक लोग जोर्डन और लेबानन की ओर पलायन कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.