2013-07-03 14:18:13

हॉन्ग-कॉन्ग: विश्वास वर्ष में चीनी कलीसिया को धर्मशिक्षा


हॉन्ग-कॉन्ग, बुधवार, 3 जुलाई 2013 (एशिया न्यूज़): चीन में हॉन्ग-कॉन्ग के सेवानिवृत कार्डिनल ज़ेन जे कुन की पहल के अनुसार, विश्वास को समर्पित वर्ष के उपलक्ष्य में कलीसिया एवं विश्व में विश्वास के फलों को प्राप्त करने" तथा नये ख्रीस्तीयों के विश्वास के विकास में सहयोग देने हेतु धर्म शिक्षा क्लास का आयोजन किया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने संत पापा फ्राँसिस एवं सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को विगत दिनों दी।
कार्डिनल ज़ेन जे कुन ने एशिया न्यूज़ से कहा, "साल भर के पाठ्यक्रम के 40 सत्रों को पूरा करने के लिए हर बुधवार को डेढ़ घंटे की क्लास होती है। अंतिम सत्र जुलाई महीने के मध्य में होगा। यह विगत वर्ष सितम्बर महीने में आरम्भ हुई थी, इस क्लास में भाग लेने के लिए सभी को स्वतंत्रता है।"
ज्ञात हो कि कार्डिनल ने विगत दिनों रोम में संत पापा फ्राँसिस एवं सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट से मुलाकात कर हॉन्ग-कॉन्ग की कलीसिया की जानकारी दी। संत पापा बेनेडिक्ट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धर्मशिक्षा कक्षा का आयोजन एक अच्छी पहल थी तथा हर धर्मप्रांत को इस प्रकार के कदम उठाने चाहिए।












All the contents on this site are copyrighted ©.