2013-07-03 12:00:13

नागालैण्डः युवाओं में बढ़ती शैतानी गतिविधियों के प्रति ख्रीस्तीय चिन्तित


नागालैण्ड, 03 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचार): नागालैण्ड की ख्रीस्तीय जनता युवाओं में बढ़ती शैतानी गतिविधियों के प्रति चिन्तित है।
काथलिक पुरोहित, प्रॉटेस्टेण्ट धार्मिक नेता तथा लोकधर्मियों ने उस रिपोर्ट पर चिन्ता जताई है जिसमें कहा गया है कि नागालैण्ड की राजधानी कोहिमा में कम से कम 5000 युवा शैतान की पूजा में संलग्न हैं।
नागालैण्ड के अधिकांश निवासी ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शांति सम्बन्धी समिति के सचिव फादर चार्ल्स इरुदयम ने कहा, "हम इस समाचर को सुन स्तब्ध हैं।"
उन्होंने कहा, "हालांकि, शैतानवाद भारत में विस्तृत तथ्य नहीं है तथापि उत्तरपूर्व के उक्त दल ख़तरे की घण्टी है।"
उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया तथा अन्य ख्रीस्तीय समुदाय बच्चों एवं युवाओं को ख्रीस्तीय़ विश्वास में सुदृढ़ करने हेतु विशिष्ट प्रेरितिक कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों के आयोजन का मनोरथ रखते हैं।
फीदेस समाचर एजेन्सी के अनुसार अपनी सन्तानों की रक्षा के प्रयास में नागालैण्ड काथलिक महिला संगठन की सदस्याएँ सड़कों पर उतर आई हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.