2013-07-03 14:46:21

काथलिक समाचार मलयालम में


कोची, बुधवार, 3 जुलाई 2013 (उका न्यूज़): केरल के कोची धर्मप्रांत की पहल पर इटली का प्रसारण केंद्र ‘रेडियो मरिया’ विश्व के मलयालम भाषियों के लिए भक्तिगीत एवं काथलिक समाचारों का प्रसारण करेगा।
परियोजना के निर्देशक फादर रफी कुटुंगल ने कहा, "हम वृहद स्तर पर रेडियो सेवा प्राप्त करेंगे जिससे कि दुनिया के किसी भी हिस्से में निवास कर रहे मलयालम भाषी, धार्मिक संगीत एवं कलीसिया की प्रार्थनाएँ क्षेत्रीय भाषा में सुन सकें। अब तक सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही प्रसारण हो रहा था।"
उन्होंने कहा कि इन्टरनेट रेडियो लोगों को पसंद है क्योंकि यह प्रसारण की बहुत उन्नत प्रणाली है। अन्य देशों में इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है इसलिए हम इसे यहाँ भी स्थापित करना चाहते थे क्योंकि यह मोबाइल फोन पर प्राप्त किया जा सकता है। युवाओं के लिए भी यह एक आदर्श मंच होगा।

प्रथम चरण में रेडियो सामग्री इन्टरनेट पर प्रकाशित होगी तथा मोबाइल पर प्राप्त करने की सुविधा दी जायेगी।
दूसरे चरण में धर्मप्रांत एफ. एम स्टेशन की शुरुआत करेगी जिससे अधिकाधिक लोगों तक इसकी पहुँच हो सके।

विदित हो कि कोची धर्मप्रांत ने अरुर में मलयालम कार्यक्रम प्रसारित करने हेतु एक नया रेडियो स्थापित किया है। जिसमें भक्ति गीत, पवित्र मिस्सा, प्रार्थनाएँ, धर्मशिक्षा, रोज़री प्रार्थना, पारिवारिक प्रार्थनाएँ एवं बाईबिल पर चिंतन आदि प्रसारित किये जायेंगे। श्रोतागण अपने परिवार एवं मित्रों को अपना अभिवादन भी भेज सकते हैं। यह 24/7 स्टेशन पर प्राप्त होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.