2013-07-01 19:59:09

सेना के जवानों को सम्मानित करने की माँग


मंगलोर, सोमवार, 1 जुलाई, 2013 (कैथन्यूज़) ‘कैथोलिक सेकुलर फोरम’ (सीएसएफ) ने माँग की है कि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में बचाव एवं राहत मिशन के तहत् हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मरने वाले सेना के जवानों को सम्मानित किया जाये।
सीएसएफ के महासचिव जोसेफ डायस ने केंद्रीय रक्षा मंत्री ए.के अंतोनी को भेजे अपने संदेश में कहा कि केन्द्र सरकार विंग कमान्डर डारिल कास्तेलिनो को अशोक चक्र और अन्यों को कीर्ति चक्र दिये जाने पर विचार करे।
महासचिव डायस ने कहा कि विंग कमान्डर डारिल ने इस मिशन में अपनी अद्वितीय वीरता और उत्कृष्ट सेवा भावना दर्शाया था।
विदित हो कि अशोक चक्र का सम्मान उन्हें दिया जाता है जो युद्ध के मैदान से हटकर अन्य स्थानों में अदम्य वीरता, साहस और बलिदान का परिचय देते हैं।
कैथन्यूज़ को इसकी जानकारी देते हुए जोसेफ डायस ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से बातें करने के बाद वे वायु सेना अधिकारियों से भी आग्रह करेंगे कि वे कमान्डर डारिल और उनके साथियों के बलिदान को उचित सम्मान दें।
उन्होंने कहा कि सेना के जवानों के बलिदान के लिये उन्हें पुरस्कृत करने से आम लोग भी सेवा और बलिदान के लिये प्रेरित होंगे।
मालूम हो कि 26 जून को बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिये सेना के 20 जवान उस समय दुर्घटना के शिकार हो गये जब गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सबकी मौत हो गयी।
रूसी कम्पनी द्वारा निर्मित एम-17 वी 5 हेलीकॉप्टर में 20 जवान सवार थे जिनमें नैशनल डिजास्टर रेस्पोन्स फॉर्स के 9, इंडो तिबेतन बोर्डर पुलिस के 6 और इंडियन एयर फोर्स के 5 जवान शामिल थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.