2013-06-29 13:20:46

सिरियाः तीन फ्राँसिसकन मठवासियों की हत्या पर सन्देह


सिरिया, अल-घसानियाह, 29 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): सिरिया के एक काथलिक सूत्र ने एशिया समाचार को बताया कि अल-घासानियाह में संदिग्ध नुर्सा चरमपंथियों द्वारा तीन फ्राँसिसकन मठवासियों की हत्या पर कई आशंकाएँ जताई जा रही हैं।
क्रिस्टियन मिडिल इस्ट समाचार एजन्सी ने शुक्रवार को मठवासियों की हत्या के बारे में प्रकाशित किया था जिसके उपरान्त रेडियो फ्राँस इन्टरनेशनल ने भी इसका प्रसारण किया था।
दोनों ही समाचार एजेन्सियों ने यू ट्यूब पर आतंकवादियों द्वारा दर्शाये एक विडियो का हवाला दिया था जिसमें कुछ दिनों पूर्व हत्या के शिकार हुए फादर फ्राँसुआ मोराद के साथ-साथ दो अन्य फ्राँसिसकन मठवासियों को बन्धक बने हुए दिखाया गया था। विडियो में आतंकवादियों ने तीनों बन्धकों का विवरण देकर उनकी हत्या का कारण बताया है।
एशियान्यूज़ के अनुसार यह समाचार पवित्रभूमि की देखरेख करनेवाले फ्राँसिसकन धर्मसमाज द्वारा दिये गये विवरण से मेल नहीं खाता। धर्मसमाज ने बताया था कि फादर फ्राँसुआ मोराद मठ में मेहमान थे तथा चरमपंथी आक्रमण में उनकी हत्या हो गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.