2013-06-27 12:06:42

वाटिकन सिटीः "लीजन ऑफ क्राईस्ट" धर्मसंघ की आमसभा सन् 2014 में


वाटिकन सिटी, 27 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने बुधवार को "लीजन ऑफ क्राईस्ट" धर्मसंघ के लिये नियुक्त परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रतिनिधि कार्डिनल वेलासियो दे पाओलिस को एक पत्र लिखकर इस बात की पुष्टि कर दी है कि धर्मसंघ की आमसभा सन् 2014 में होगी।
इस आम सभा में धर्मसंघ के नये अध्यक्ष की भी नियुक्ति की जायेगी।
सन् 2010 में इस बात का पता लगने के बाद की धर्मसंघ के पूर्वाध्यक्ष स्व. मारसेल मासिएल धर्मसंघ के गुरुकुल छात्रों के विरुद्ध यौन दुराचार में संलग्न थे तथा दो महिलाओं से उनके तीन बच्चे भी थे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने धर्मसंघ की जाँच पड़ताल के लिये कार्डिनल दे पाओलिस की नियुक्ति की थी।
"लीजन ऑफ क्राईस्ट" धर्मसंघ के भीतर व्याप्त गम्भीर समस्याओं के मद्देनज़र सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सुधारों का आदेश दिया था।
बुधवार को कार्डिनल दे पाओलिस को प्रेषित पत्र में सन्त पापा फ्राँसिस ने आदेश दिया है कि जाँच-पड़ताल जारी रखी जाये तथा 2014 की आम सभा में धर्मसंघ के लिये नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाये।
पत्र में सन्त पापा ने "लीजन ऑफ क्राईस्ट" धर्मसंघ के पुरोहितों से आग्रह किया है कि कलीसिया तथा विश्व में अपनी बुलाहट की वे जाँच करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.