2013-06-27 12:10:17

वाटिकन सिटीः भारत के तीन महाधर्माध्यक्ष ग्रहण करेंगे "पाल्लियुम"


वाटिकन सिटी, 27 जून सन् 2013 (सेदोक): रोम में 29 जून को सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व के दिन भारत के तीन महाधर्माध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस से पाल्लियुम अर्थात् अम्बरिका ग्रहण करेंगे।
"पाल्लियुम" अर्थात अम्बरिका भेड़ के ऊन से बुनी हुई सफेद पट्टी है जिसे महाधर्माध्यक्ष अपने कन्धे पर धारण करते हैं। यह विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया तथा कलीसिया के परमाध्यक्ष यानि सन्त पापा के साथ उनकी पूर्ण एकता एवं निष्ठा का प्रतीक है। प्रतिवर्ष 29 जून को, सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में, वाटिकन में आयोजित ख्रीस्तयाग समारोह के दौरान सन्त पापा वर्ष के दौरान नियुक्त महाधर्माध्यक्षों को अम्बरिकाएँ प्रदान करते हैं।
इस वर्ष विश्व के 34 महाधर्माध्यक्षों को सन्त पापा फ्राँसिस अम्बरिकाएँ प्रदान करेंगे। इनमें भारत से आन्ध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम के महाधर्माध्यक्ष प्रकाश मालावारापु, तमिल नाड में मद्रास मैलापुर के महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज एन्तोनीस्वामी तथा देहली के महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.