2013-06-26 11:38:12

वाटिकन सिटीः सिरिया में भिक्षु की हत्या पर वाटिकन ने जताया शोक


वाटिकन सिटी, 26 जून सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति ने सिरिया में मारे गये काथलिक मठवासी भिक्षु फादर फ्राँसुआ मोराद की हत्या पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मंगलवार को जारी एक वकतव्य में परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने "सिरियाई काथलिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष एस.बी. इग्नास युसफ तृतीय योनान, पवित्रभूमि की रक्षा करनेवाले धर्मसमाज तथा सिरिया के सभी काथलिक विश्वासियों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया।
कार्डिनल सान्द्री ने अपील की कि "अन्यायपूर्ण हिंसा की यह अन्तिम वारदात सिरिया के संघर्ष दलों के नेताओं तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के अन्तःकरणों को जगाये ताकि सिरिया में युद्ध की समाप्ति तथा भावी शांति हेतु न्याय एवं पुनर्मिलन का मार्ग प्रश्स्त हो सके।
23 जून को, सिरिया के इदलिब प्रान्त स्थित ख्रीस्तीय बहुल गाँव अल-घासिनियाह में, पदुआ के सन्त अन्तोनी को समर्पित फ्राँसिसकन मठ पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें फादर फ्राँसुआ मोराद की हत्या हो गई थी।
पवित्रभूमि की देखरेख करनेवाले फ्राँसिसकन धर्मसमाज के प्रमुख फादर पित्साबाल्ला ने बताया कि फादर फ्राँसुआ फ्रांसिसकन मठवासी नहीं थे किन्तु फ्राँसिसकन मठ में मेहमान थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.