2013-06-26 11:31:04

वाटिकन सिटीः "ईश्वर प्रत्येक से व्यक्तिगत बात करते हैं", सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 26 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि ईश्वर हममें से प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से पुकारते हैं।
वाटिकन स्थित सन्त मर्था आवास के प्रार्थनालय में मंगलवार को ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने कहा कि जिस प्रकार पिता ईश्वर ने अब्राहम को बुलाया था उसी प्रकार वे अनवरत हममें से प्रत्येक को आमंत्रित करते हैं कि हम उनके साथ सम्बन्ध स्थापित करें।
उन्होंने कहा, "हम ख्रीस्तीय एक एक कर बुलाये गये हैं: हममें से कोई भी संयोगवश ख्रीस्तीय नहीं बना।" उन्होंने कहा, "प्रत्येक ख्रीस्तीय की बुलाहट वैयक्तिक है। ईश्वर हमारा नाम लेकर हमें आमंत्रित करते ताकि ईश सन्तान होने के कारण हम उनके आदेशों पर चलकर सबके बीच प्रेम, मैत्री एवं सदभावना का प्रचार करें।"
सन्त पापा ने कहा कि कठिनाइयों एवं चुनौतियों के बावजूद ख्रीस्तीय धर्मानुयायी आश्वस्त रह सकता है क्योंकि वह स्वयं ईश्वर द्वारा बुलाया गया और ईश्वर सदैव सत्यप्रतिज्ञ रहते हैं।
उन्होंने कहा, "अपनी ग़लतियों एवं पापों के बावजूद हम ईश्वर के संग संग चलने से न घबरायें क्योंकि ईश्वर दयालु हैं वे हमारे पापों को क्षमा कर देते तथा हमें सत्य के पथ चलने का साहस प्रदान करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.