2013-06-26 11:42:04

मन्नारः युद्ध समाप्त हो जाने के बावजूद देश के उत्तरी भाग में अभी भी सेना का दखल


मन्नार, 26 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): श्री लंका में, मन्नार नागर समिति के अध्यक्ष तमिल काथलिक पुरोहित फादर इम्मानुएल सेबामलाई ने शिकायत की है कि हालांकि श्री लंका का युद्ध बहुत पहले समाप्त हो गया है अभी भी देश के उत्तरी भाग पर सेना का कब्ज़ा है।
एशियान्यूज़ से बातचीत में फादर सेबामलाई ने कहा, "बिना किसी वैधानिक आधार अथवा बिना किसी प्रशासनिक प्रक्रिया के, जल और थल सेना ने उत्तरी प्रान्तों पर कब्ज़ा कर रखा है।"
फादर सेबामलाई के अनुसार, हालांकि चार वर्ष पहले युद्ध समाप्त हो गया है तथापि, श्री लंका के सशस्त्र सैन्य बल देश के तमिल बहुल उत्तरी प्रान्तों में निरन्तर क्रियाशील हैं।
सन् 1983 से सन् 2009 तक श्री लंका की सेना एवं तमिल विद्रोहियों के बीच गृहयुद्ध जारी था।
फादर सेबामलाई ने बताया कि हाल के माहों में स्थिति बदत्तर हो गई है इसलिये कि सेना सब जगहों से भूमि हड़प रही है तथा निवासियों, राजनीतिज्ञों, कलीसियाई अधिकारियों एवं मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं की शिकायतों की अवहेलना की जा रही है।










All the contents on this site are copyrighted ©.