2013-06-26 11:40:33

बगदादः ईराक में कई बम धमाके, बगदाद के गिरजाघर पर भी हमला


बगदाद, 26 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): ईराक की राजधानी बगदाद तथा इसके परिसर में, सोमवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में, कम से कम 41 लोग मारे गये हैं तथा लगभग 125 घायल हुए हैं।
अनेक धमाके बगदाद के बाज़ार एवं होटलों के इर्द गिर्द हुए जहाँ प्रायः लोग एकत्र हुआ करते हैं। अनेक दूकानें, कारें, मकान एवं रेस्टोराँन धमाकों में भस्म हो गये हैं।
बगदाद के अलावा सोमवार को मोसुल एवं तिकरित नगरों से भी बम धमाकों की ख़बरें मिली। सूत्रों ने एशियान्यूज़ को बताया कि अप्रैल माह से अब तक हुई गोलीबारी तथा आत्मघाती बम आक्रमणों में 2000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार अज्ञात मुसलमान चरमपंथी मध्यममार्गी सुन्नी व शिया मुसलमानों एवं ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों पर हमले करते रहे हैं।
इस बीच, सोमवार को ही पूर्वी बगदाद स्थित सेन्ट मेरी अस्सिरियन गिरजाघर पर भी नकाबपोश व्यक्तियों ने हमला कर गिरजाघर के प्रवेश द्वार पर खड़े दोनों सन्तरियों को आग के हवाले कर दिया था। दोनों सन्तरी गम्भीर रूप ये झुलस गये हैं तथा गिरजाघर के अग्रभाग को भारी नुकसान पहुँचा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.