2013-06-25 11:56:51

वाटिकन सिटीः माल्टा के प्रधान मंत्री ने किया सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, 25 जून सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को माल्टा के प्रधान मंत्री डॉ. जोसफ मस्कट ने सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात की।
मुलाकात के उपरान्त जारी वाटिकन की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के बाद प्रधान मंत्री मस्कट ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिक मामबेरती के साथ भी मुलाकातें कीं।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा एवं प्रधान मंत्री के बीच, मैत्री एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बातचीत के दौरान, माल्टा में काथलिक कलीसिया के प्रेरितिक उदय तथा ख्रीस्तीय धर्म द्वारा माल्टा के इतिहास एवं उसकी संस्कृति पर अंकित अमिट छाप का स्मरण किया गया। साथ ही माल्टा में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय एवं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्राओं द्वारा छोड़ी गई आध्यात्मिक धरोहर का अवलोकन किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत के दौरान ख्रीस्तीय धर्म के मूल्यों को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया तथा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा लोकोपकारी क्षेत्र में काथलिक कलीसिया की भूमिका के महत्व को प्रकाशित किया गया। इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि माल्टा एवं परमधर्मपीठ के मध्य सम्पन्न अनेक सन्धियों के परिणामस्वरूप काथलिक कलीसिया स्वतंत्र रूप से राष्ट्र निर्माण एवं मानव उत्थान में अपना योगदान दे सकी है।
माल्टा द्वारा आप्रवासियों के पक्ष में किये जा रहे कार्यों के महत्व को भी प्रकाशित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.