2013-06-25 13:24:28

मनीला: कार्डिनल ताग्ले ने कहा फिलीपिनी कलीसिया के प्रति संत पापा आशावान


"फिलीपिनी काथलिक कलीसिया के प्रति संत पापा फ्राँसिस की दृढ़ आशा है तथा उन्होंने प्रार्थना करने का आग्रह किया है।" यह बात मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुइस अंतोनियो ताग्ले ने कही।

15 जून को संत फेलिचे दा कन्तालिचे के पल्ली गिरजा घर में दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद रोम से वापस लौटे कार्डिनल ताग्ले ने एशिया न्यूज़ से बातें करते हुए कहा, "संत पापा चुने जाने के पश्चात जब मैंने संत पापा से व्यक्तिगत मुलाकात की तो उनका पहला वाक्य कहा था ‘फिलीपिनी कलीसिया से मुझे बहुत आशा है’। इस अवसर पर उन्होंने फिलीपिन्स को विश्वास मजबूत होने एवं धन्य कुँवारी मरियम की भक्ति को सघन करने की प्रेरणा दी।"
कार्डिनल ताग्ले ने कहा "संत पापा के अनुसार विश्वास में बढ़ने का अर्थ धन्य कुवाँरी मरियम के प्रति सच्ची भक्ति है जो हमें मिशन के लिए उत्साह प्रदान करती है।"
कार्डिनल ने बताया कि हाल की मुलाकात में संत पापा ने फिलीपिन्स की कलीसिया एवं फिलीपिनी काथलिकों में अपने विश्वास की पुष्टि की तथा विश्वव्यापी कलीसिया के परम धर्माध्यक्ष रुप में उनके मिशन को समर्थन प्रदान करने हेतु प्रार्थना का आग्रह किया है।












All the contents on this site are copyrighted ©.