2013-06-25 12:01:28

ढाकाः राजशाही, मुसलमान नगराध्यक्ष ने शहर के लिये की ख्रीस्तीय स्कूलों की मांग


ढाका, 25 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): बंगलादेश में राजशाही के नवनियुक्त नगराध्यक्ष मोस्साद्दीक हुसैन बुलबुल ने राजशाही धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे राजशाही में काथलिक शिक्षण संस्थाओं एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना करें। इसके लिये उन्होंने सरकारी मदद देने की भी घोषणा की है।
विगत सप्ताह नवनियुक्त नगराध्यक्ष हुसैन बुलबुल के आदर में धर्मप्रान्त ने स्वागत समारोह का आयोजन किया था। इस अवसर पर धर्माध्यक्ष गेरवास रोज़ारियो ने सरकारी अधिकारियों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित कराया कि हालांकि बंगलादेश में 302 काथलिक प्राथमिक स्कूल, चार काथलिक विश्वविद्यालय तथा 50 काथलिक हाईस्कूल हैं तथापि, राजशाही में एक भी काथलिक स्कूल नहीं है।
इसके प्रत्युत्तर में नगराध्यक्ष हुसैन बुलबुल ने कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में काथलिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, उनके शिक्षण संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र सम्पूर्ण देश में विख्यात हैं इसलिये विनम्रतापूर्वक मैं राजशाही के धर्माध्यक्ष रोज़ारियो से अनुरोध करता हूँ कि वे राजशाही में एक काथलिक स्कूल और काथलिक महाविद्यालय की स्थापना करें जिसके लिये हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी।"









All the contents on this site are copyrighted ©.