2013-06-24 12:36:21

हो चिन मिन सिटीः सेगॉन ने वियतनामी शहीदों की सन्त घोषणा की रजत जयन्ती मनाई


हो चिन मिन सिटी, 24 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): वियतनाम की काथलिक कलीसिया ने, विश्वास वर्ष के उपलक्ष्य में, वियतनामी शहीदों की याद में विशेष समारोहों के आयोजन की घोषणा की है। इस वर्ष इन शहीदों के सन्त घोषणा की 25 वीं वर्षगाँठ हैं।
सेगॉन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉन बैपटिस्ट फाम मिन मान ने जून माह में जारी अपने प्रेरितिक पत्र में कहा था कि इन समारोहों द्वारा विश्वासियों को ईश्वर के प्रेम से परिचित कराया जा सकेगा। उन्होंने लिखा, "वियतनाम एवं वियतनाम की कलीसिया के लिये अपने जीवन की बलि अर्पित करनेवाले सन्तों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर वियतनाम के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायी प्रभु ख्रीस्त में अपने विश्वास को मज़बूत कर सकेंगे।"
कार्डिनल जॉन बैपटिस्ट के इस प्रेरितिक पत्र के प्रत्युत्तर में 19 जून को वियतनाम के समस्त काथलिक गिरजाघरों एवं पल्लियों में शहीदों की याद में धर्मविधिक समारोहों का आयोजन किया गया।
वियतनामी शहीदों का स्मृति दिवस प्रतिवर्ष 24 नवम्बर को मनाया जाता है। सन् 1638 ई. से 1886 ई. तक ख्रीस्तीय धर्म का पालन करने के लिये लगभग तीन लाख ख्रीस्तीयों को मार डाला गया था। सन्त घोषित 117 शहीदों में आठ धर्माध्यक्ष, 50 पुरोहित, एक गुरुकुल छात्र तथा 42 लोकधर्मी शामिल हैं। 19 जून सन् 1988 को सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने इन्हें सन्त घोषित कर कलीसिया में वेदी का सम्मान प्रदान किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.