2013-06-19 12:06:47

वाटिकन सिटीः शरणार्थियों के प्रति एकात्मता का सन्त पापा फ्राँसिस ने किया आह्वान


वाटिकन सिटी, 19 जून सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, बुधवार को, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के लिये एकत्र तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के समक्ष सन्त पापा फ्राँसिस ने शरणार्थियों के प्रति एकात्मता की अपील की।
उन्होंने कहा, "कल अन्तरराष्ट्रीय शरणार्थी दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष शरणार्थी परिवारों की स्थिति पर विचार का हमसे आग्रह किया गया है जो हिंसा, राजनैतिक धारणाओं के कारण अत्याचार तथा धर्म एवं जातिगत भेदभाव से बचने के लिये अपना घर एवं अपना देश छोड़ने को बाध्य होते हैं।"
सन्त पापा ने कहा कि जोखिम भरी यात्राओं के उपरान्त कई बार शरणार्थियों को मेज़बान देशों में भेदभाव का शिकार होना पड़ता है, भिन्न संस्कृति का सामना करना पड़ता है तथा अपनी जीविका कमाने के लिये कई कठिनाईयों से गुज़रना होता है।
उन्होंने कहा, "शरणार्थी परिवारों के समक्ष प्रस्तुत कठिनाइयों की हम अवहेलना नहीं कर सकते। इनकी सहायता करने, इनके दुख कष्टों को समझने तथा इनका स्वागत-सत्कार करने हेतु हम सब आमंत्रित हैं।"
सन्त पापा ने अनुरोध किया कि शरणार्थियों में हम ख्रीस्त के मुखमण्डल को देखने का प्रयास करें।









All the contents on this site are copyrighted ©.