2013-06-19 12:12:01

मुम्बईः ख्रीस्तीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये फिल्म निर्माताओं ने मांगी माफी


मुम्बई, 19 जून सन् 2013 (ऊका समाचार): मुम्बई के काथलिक सैक्यूलर फोरम के विरोध के बाद बॉलीवुड के फिल्मनिर्माताओं ने ख्रीस्तीयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये क्षमा याचना कर ली है।
05 जुलाई को प्रकाशित होनेवाली, संजय दत्त अभिनीत फिल्म "पुलिसगिरी" के एक गाने में एक अर्द्धनग्न अभिनेत्री को गले में रोज़री माला पहने तथा पेट पर क्रूस लगाये दर्शाया गया है।
काथलिक सैक्यूलर फोरम के महासचिव जोसफ डायस ने इस पर विरोध जताते हुए कहा था कि ख्रीस्तीयों के लिये रोज़री एवं क्रूस सम्मानजनक प्रतीक हैं इसलिये विवादास्पद दृश्यों का हटाया जाये तथा ख्रीस्तीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये क्षमा याचना की जाये। श्री डायस ने चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे सभी सम्बन्धित लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
विरोध के प्रत्युत्तर में फिल्म के निर्माता टी.पी. अग्रवाल तथा राहुल अग्रवाल ने ख्रीस्तीय समुदाय से माफी मांग कर आश्वासन दिया है कि फिल्म में कोई भी विवादास्पद दृश्य नहीं होगा। उनका कहना था कि रोज़री माला को धारण करने का निर्णय अभिनेत्री कविता वर्मा का था इसलिये वे इसकी ज़िम्मेदार हैं।
अभिनेत्री वर्मा ने भी अपनी ओर से क्षमा मांग ली है तथा आश्वासन दिया है कि भविष्य में वे ऐसी ग़लती नहीं करेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.