2013-06-18 12:23:27

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम धर्मप्रान्त के वार्षिक सम्मेलन का किया उदघाटन


वाटिकन सिटी, 18 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार सन्ध्या वाटिकन में रोम धर्मप्रान्त के वार्षिक प्रेरितिक सम्मेलन का उदघाटन किया जिसमें धर्मप्रान्त के धर्माधिकारियों सहित लगभग 15,000 श्रद्धालु उपस्थित हुए।
इस अवसर पर धर्मप्रान्तवासियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने ईश्वरीय कृपा की शक्ति तथा विशेष रूप से बपतिस्मा संस्कार की कृपा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बपतिस्मा संस्कार व्यक्ति को ख्रीस्त के सुसमाचार का साक्षी बनने के काबिल बनाता है।
सन्त पापा ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि वर्तमान काल में अनेक ऐसे लोग हैं जो आशाविहीन हैं, बेरोज़गार हैं, बेघर हैं तथा कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन के कारण दुखी हैं। उन्होंने कहा कि दुख से पलायन के लिये लोग प्रायः मादक पदार्थों, अपराध जगत, स्वच्छन्द यौन, धन की सत्ता, जुए आदि का शिकार बन जाते हैं। इन लोगों की सहायता का आह्वान करते हुए सन्त पापा ने कहा कि ख्रीस्त के अनुयायियों को दायित्व है कि वे अपने दैनिक जीवन में ख्रीस्तीय सुसमाचार का साक्ष्य दें तथा आशा को खो चुके लोगों में आशा का संचार करें।
उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीयों को अपने आप से बाहर निकलकर उन स्थलों में जाना होगा जहाँ स्त्री- पुरुष जीवन यापन करते, कठिन परिश्रम करते तथा जीने के लिये हर प्रकार की पीड़ा सहते हैं। इन्हीं लोगों में पिता ईश्वर की करुणा की उदघोषणा करना ख्रीस्त के अनुयायियों का दायित्व है।








All the contents on this site are copyrighted ©.