2013-06-18 12:27:47

मुम्बईः ख्रीस्तीयों ने बॉलीवुड के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की दी धमकी


मुम्बई, 18 जून सन् 2013 (ऊका समाचार): मुम्बई के काथलिकों ने ख्रीस्तीय समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने के लिये बॉलीवुड पर वैधानिक कार्रवाई करने की धमकी दी है।
आगामी 05 जुलाई को प्रकाशित होनेवाली, संजय दत्त अभिनीत फिल्म "पुलिसगिरी" के एक गाने में एक अर्द्धनग्न अभिनेत्री को गले में रोज़री माला पहने तथा पेट पर क्रूस लगाये दर्शाया गया है।
मुम्बई के काथलिक सैक्यूलर फोरम के महासचिव जोसफ डायस ने एक ज्ञापिका लिखकर कहा है कि ख्रीस्तीयों के लिये रोज़री एवं क्रूस सम्मानजनक प्रतीक हैं इसलिये फिल्मों में इस प्रकार के अपमानजनक दृश्यों को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
श्री जोसफ ने स्मरण दिलाया कि माँ मरियम से विनती करने के लिये ख्रीस्तीय धर्मानुयायी रोज़री माला का पयोग करते हैं।
काथलिक सैक्यूलर फोरम ने फिल्म से इस प्रकार के उत्तेजक दृश्यों तथा इसके इश्तेहारों एवं पोस्टरों को भी हटाने की मांग की है क्योंकि ये ख्रीस्तीय समुदाय की लड़कियों को ग़ैरज़िम्मेदार एवं स्वच्छन्द आचरण वाली लड़कियों के रूप में दर्शाते हैं।
श्री जोसफ डायस ने फिल्म के निर्माता तथा सेंसर बोर्ड का आह्वान किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र फिल्म से विवादास्पद दृश्यों को हटायें तथा ख्रीस्तीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये माफी मांगें।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे सभी सम्बन्धित लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.