2013-06-18 14:14:26

कलीसियाओं के बीच सहयोग एवं एकता बनाये रखना आवश्यक, महाधर्माध्यक्ष क्रेसोस्टॉम


थिरुवान्नथापुरम, 18 जून 2013( उकान): केरल में, मार थॉमा कलीसिया के वरिष्ठ धर्मगुरु महाधर्माध्यक्ष फिलीपोस मार क्रेसोस्टॉम ने, 16 जून को थिरुवान्नथापुरम स्थित पात्तूर गिरजाघर में, अपनी हीरक जयन्ती मनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रयासों के अतिरिक्त, विभिन्न कलीसियाओं के बीच सहयोग एवं एकता बनाये रखने की ज़रूरत है।
उन्होंने उपस्थित विश्वासियों को संबोधित कर कहा, "विभिन्न कलीसियाओं को एकजुट होकर तथा एक दूसरे की भिन्नताओं को स्वीकार करते हुए कार्य करना चाहिए। आज समाज की कमज़ोरी है कि वह दूसरों की अच्छाईयों को देख पाने एवं प्रोत्साहन देने में असमर्थ है। यदि अलग-अलग प्रकार की पृष्टभूमि के लोग एकता के सूत्र में बंधेंगे तो हम समाज में वास्तविक प्रगति ला सकते हैं।"
ज्ञात हो कि विगत साठ वर्षों से सेवाएँ अर्पित कर रहे महाधर्माध्यक्ष फिलीपोसे मार क्रेसोस्टॉम भारत में सर्वाधिक लम्बे समय तक सेवा अर्पित करने वाले धर्माध्यक्ष हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.